शोर है कहीं मोहब्बत का
शोर है जुदाई का,
कहीं भीड़ का शोर हैं
कहीं हैं तन्हाई का
शोर है मौत का,
सन्नाटे का शोर है.
शोर है बेबसी का,
कहीं खुशियों का शोर है
खोये हैं कुछ शोर में,
मिलें हैं हम शोर से.
कभी भागते हम शोर से,
कभी पीछा करते शोर का.
No comments:
Post a Comment